आज शाम रांची जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बालू में एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार टाटा हाइवा (JH10BT6082) ने अपाचे आरटीआर बाइक (JH01EQ9246) को जोरदार टक्कर मार दी।
बाइक पर सवार युवक असफाक अंसारी (रब्बानी अंसारी के पोते, निवासी ग्राम ओयना) और दो युवतियां आफिया परवीन व अफरीन परवीन (दोनो निवासी ग्राम जाड़ी थाना मांडर) घटनास्थल पर ही दम तोड़ बैठे। टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बालू-पिठोरिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और तनाव का माहौल है। आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी।
