डकरा (रांची): झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार सुबह करीब चार बजे पुलिस ने कुख्यात राहुल दुबे गैंग के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई रातू थाना क्षेत्र के खलारी–ठाकुरगांव रोड पर होचर के पास उस समय हुई, जब पुलिस टीम और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के सदस्य किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। इसी आधार पर रातू, खलारी और ठाकुरगांव थाना की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए कार्रवाई की।
मुठभेड़ में गैंग के दो सदस्य साजन अंसारी और अमित गुप्ता के पैर में गोली लगी। दोनों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, दो अन्य अपराधी एंकर दास और देवानंद दास को भी मौके से हथियारों सहित दबोच लिया गया।
घटनास्थल से 8 पिस्टल और दर्जनों कारतूस बरामद किए गए हैं। ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि यह गैंग खलारी क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात की फिराक में था। राहुल दुबे के जेल जाने के बाद साजन अंसारी ही इस गैंग की कमान संभाल रहा था।
गौरतलब है कि साजन अंसारी ने कुछ दिन पहले खलारी में पुलिस गश्ती दल पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक हवलदार घायल हुआ था। इसके अलावा, उसी दिन अपराधियों ने केडीएच साइडिंग में भी फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी।
पुलिस अब इस मुठभेड़ के जरिए राहुल दुबे गैंग की शेष कड़ी को तोड़ने में जुटी है। अधिकारियों ने इसे रांची में संगठित अपराध पर एक बड़ी सफलता बताया है।